बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, मौके पर ही 10 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार की सुबह यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 7 यात्रियों सहित 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 26 से ज्यादा घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया, "एक निजी बस रविवार की सुबह मंदसौर से भानुपुरा जा रही थी कि तभी यह बस श्यामपुरा और सुतावरा के बीच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.
ये भी पढ़ें-स्कूटी से जा रही थी मॉडल, बदमाशों ने स्कर्ट खींच कर बोला- दिखाओ स्कर्ट के नीचे क्या है?
इस हादसे में 7 यात्रियों सहित 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 26 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है." घायल यात्रियों का कहना है कि बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी और बस की रफ्तार भी बहुत तेज थी, इसलिए बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया, बस बाइक पर सवार तीन लोगों को बचाने के चक्कर में पलटी. बाइक चालक लगातार बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान बस उनको बचने के चक्कर में अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी. हालाँकि बाइक बस से टकरा गयी और तीनो बस की चपेट में आ गए.
ये भी पढ़ें-RSS की बड़े शहरों के लिए नई रणनीति, अब अपार्टमेंट में लगेगी शाखा
First published: 29 April 2018, 13:20 IST