पाक की जीत पर जश्न पड़ा महंगा, 15 के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

मध्य प्रदेश में चैंम्पियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मैच में पाकिस्तान की जीत पर भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में 15 लड़कों को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के फाइनल मैच में पाकिस्तान की जीत पर कुछ लोगों के आतिशबाजी करने से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के मोहद कस्बे में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर पाकिस्तान के सर्मथन में नारे लगाने के भी आरोप हैं.
MP: 15 arrested for 'sedition', after celebrating Pakistan's #ChampionsTrophy win
— ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2017
Read @ANI_news story -> https://t.co/CDWopJFlTf pic.twitter.com/VjnJ8lMHg9
पुलिस के अनुसार, "बुरहानपुर के मोहद गांव के 15 युवकों को पुलिस ने देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया है. इन पर धारा 120 (बी) और 124(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है."
शाहपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक ने बताया, "मंगलवार को सुबह इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत का आवेदन खारिज होने के बाद सभी को जेल भेजने का आदेश दिया गया. सभी आरोपियों को खंडवा जिला जेल भेज दिया गया है."
इससे पहले साल 2014 में उत्तर प्रदेश के एक विश्वविद्यालय में कश्मीर के 66 स्टूडेंट्स को पाकिस्तानी टीम का समर्थन करने पर निकाल दिया गया था.
First published: 21 June 2017, 12:44 IST