नोवाक जोकोविच ने कोच बोरिस बेकर से अलग होने का फैसला किया

दुनिया में दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने तीन साल बाद अपने कोच बोरिस बेकर से अलग होने का फैसला किया है. जोकोविच ने मंगलवार को फेसबुक पर इसकी घोषणा की.

जोकोविच ने कहा कि पिछले तीन बेहद सफल वर्ष एक साथ बिताने के बाद मैंने और बेकर ने संयुक्त रूप से अलग होने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि हमने जिस लक्ष्य को लेकर साथ काम करने का फैसला किया था, वह पूरा हो चुका है. मैं उनके सहयोग, टीमवर्क, प्रतिबद्धता और समर्पण के लिये उन्हें धन्यवाद देता हूं. जोकोविक ने पिछले दिनों ब्रिटेन के एंडी मरे के हाथों नंबर वन की कुर्सी गंवा दी थी.
Thank U ! We had the time of our life ...#teamdjokovic pic.twitter.com/n6uZRd4m1O
— Boris Becker (@TheBorisBecker) December 6, 2016
वहीं बोरिस बेकर ने भी ट्वीट के जरिए जोकोविच के साथ अपना फोटो पोस्ट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया.
दिसंबर 2013 में बेकर से जुडने के बाद जोकोविच ने 6 खिताब अपने नाम किए थे. इनमें साल 2015 और 2016 का ऑस्ट्रेलियन ओपन और साल 2016 का फ्रैंच और यूएस ओपन शामिल हैं. इस दौरान जोकोविच तीन ग्रैंडस्लैम में रनरअप भी रहे थे. जोकोविच अब तक 12 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीत चुके हैं.
First published: 7 December 2016, 1:59 IST