ओवैसी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, गोडसे को बताया भारत का नंबर-1 दुश्मन

एआईएमआईएम के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को एक बार फिर निशाने पर लिया है. पुणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पिछले 70 सालों से मुस्लिमों ने कभी भी देश को बेचने की कोशिश नहीं की. लेकिन फिर भी उनको लगातार दबाया गया और परेशान किया गया.
उन्होंने कहा कि 'हमें पिछले 70 सालों से डराया जा रहा है. लेकिन अब हम डरने वाले नहीं हैं. ज्यादा से ज्यादा आप क्या कर सकते हैं, हमें जान से मार सकते है, तो मार दीजिए. लेकिन अगर हम जिंदा हैं तो यहीं जिएंगे.’ ओवैसी ने नाथूराम गोडसे को देश का नंबर-1 आतंकवादी बताया.
पीएम पर भी साधा निशाना
जनसभा के दौरान ओवैसी ने तीन तलाक का भी मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि, 'पीएम मोदी आप अपनी आंखें खोलिए और दिमाग से पर्दा हटाइए. आप मुस्लिम महिलाओं के शुभचिंतक नहीं हैं. आप हमारे दुश्मन हैं और हमारी नाइंसाफी का इंतजाम कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हमारी मां और बहनों ने जुलूस में हिस्सा लेकर जालिम हुकुमत को पैगाम दिया और हम नौजवानों को और बुजुर्गों को पैगाम दिया कि आपको भी खड़ा होना होगा शरियत के लिए.'
ये भी पढ़ें- 'राम मंदिर का बनना तय है, न्यायालय के निर्णय के बाद निर्माण का कार्य शुरू होगा'
First published: 11 March 2018, 17:05 IST