आम बजट पर जानिए विपक्ष की राय और रेटिंग

वित्त मंत्री के अरुण जेटली के आम बजट को पीएम मोदी ने सभी वर्गों के सपनों को साकार करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया है. बजट में टैक्स स्लैब में थोेड़ा बदलाव करते हुए ढाई लाख से पांच लाख के बीच आय वालों को पांच फीसदी टैक्स छूट मिली है. वहीं तीन लाख तक आय करमुक्त रहेगी. आम बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
सबसे पहले बात कांग्रेस की. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "यह शेरो-शायरी का बजट है. किसानों के लिए कुछ नहीं किया. हम आतिशबाजी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन फुस्स पटाखा मिला."
हालांकि राहुल ने राजनीतिक चंदे पर एक व्यक्ति के लिए नकदी सीमा दो हजार रुपये करने को सही कदम बताते हुए कहा, "पॉलिटिकल फंडिंग को साफ-सुथरा बनाने के लिए किसी भी कदम का हम समर्थन करते हैं."
We were expecting fireworks, instead got a damp squib: Rahul Gandhi on #Budget2017 pic.twitter.com/dUlGCWty9s
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि रेल बजट और आम बजट को एक साथ पेश करने से इसकी पहचान चली गई. बड़ी मछली छोटी मछली को निगल गई.
Rail budget ko main budget mein merge karne se uski identity chali gai. Badi machhli chhoti macchli ko nigal gai: M Kharge, Cong #Budget2017 pic.twitter.com/4iKq5mOLSI
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बजट को विवादित करार देते हुए कहा कि यह एक क्लूलेस, यूजलेस, बेसलेस, मिशनलेस और एक्शनलेस और हार्टलेस बजट है. सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है और बजट में देश के भविष्य के लिए कोई रोडमैप नहीं है. ममता ने टैक्स अदा करने वाले लोगों की नकद निकासी पर लगी बाध्यता को तुरंत हटाने की मांग की.
No roadmap for the country or the future from a government that has lost all its credibility 2/4
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 1, 2017
Misleading. Full of jugglery of numbers and hollow words which mean nothing 4/4
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 1, 2017
सीपीआई एम ने भी बजट को किसान विरोधी करार दिया है. पार्टी ने कहा है कि यहां तक कि लगातार दो साल के सूखे के बावजूद किसानों को कर्ज से कोई राहत का एलान नहीं किया गया. नोटबंदी से प्रभावित किसानों के लिए इसमें कोई राहत नहीं है.
Even after 2 successive years of drought #Budget2017 provides no debt relief to farmers. No relief for farmers hit hard by #DeMonetisation. pic.twitter.com/WF9wi2HcyG
— CPI (M) (@cpimspeak) February 1, 2017
Nothing on defence spending; How are they fighting #UPElections? Did they get donations in cheque or digital payment?: Renuka Chowdhury,Cong pic.twitter.com/HA9r7N2qc3
— ANI (@ANI_news) February 1, 2017
First published: 1 February 2017, 4:57 IST#Budget2017 provides no road map to an economy hit by #DeMonetisation nor any succour to the large majority affected in agriculture sector.
— Sachin Pilot (@PilotSachin) February 1, 2017