बजट 2018 LIVE : वेतन को लेकर वित्त मंत्री जेटली ने की ये बड़ी घोषणाएं

सरकार 80 हजार करोड़ बेचेगी
चारों सरकारी बीमा कंपनियों का मर्जर होगा
पांच साल में वेतन का रिवीजन होगा
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल का वेतन बढ़ेगा
राष्ट्रपति का वेतन होगा पांच लाख
सांसदों का वेतन बढ़ेगा
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट में रेल के लिए क्या दिया
25,000 से ज्यादा फुटफॉल वाले स्टेशनों में स्केलेटर्स लगेंगे
सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों को वाई-फाई और सीसीटीवी से लैस करने की तैयारी
AMRUT प्रोग्राम के तहत 500 शहरों में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी
3600 किमी रेल पटरियों को होगा नवीनीकरण
पूरे भारतीय रेल नेटवर्क को ब्रॉडगेज में तब्दील किया जाएगा
अन्य घोषणाएं
180 नए मेडिकल स्कूल खुलेंगे
2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब के पास अपना घर
कृषि सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी
पशुपालन, किसान के लिए क्रेडिट कार्ड
खेती के लिए कर्ज 10 लाख करोड़ का क्रेडिट
कृषि सिंचाई योजना के लिए 2600 करोड़ रूपये
आदिवासी इलाकों में एकलव्य स्कूल
22000 हाट कृषि बाजार बनाने का लक्ष्य
आलू, प्याज के लिए ओपरेशन ग्रीन
गरीबों की बिजली के लिए 16 हजार करोड़
पांच लाख का कैशलेस अस्पताल बीमा
10 करोड़ लोगों को हेल्थ प्रोटेक्शन
ईपीएफ में नए कर्मचारियों को 12 %
मेटरनिटी लीव 26 हफ्ते की
बुनियादी ढांचे को 5O हजार करोड़
गंगा सफाई के लिए 187 योजनाओं को दी गई मंजूरी
रेलवे के लिए 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये का आवंटन
First published: 1 February 2018, 12:30 IST