बजट 2019: किसानों के लिए नई उम्मीद, क्या मोदी बनेंगे किसानों के संकटमोचक?

बजट 2019: मोदी सरकार शुक्रवार को अपना आखरी बजट पेश करने जा रही है. आगामी चुनाव की दृष्टि इस बजट को काफी खास माना जा रहा है. आम से लेकर खास लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बजट के जरिए मोदी सरकार किसानों को खुश करने की कोशिश करेगी. सरकार बजट 2019 में किसानों के लिए बड़े ऐलान कर सकती है ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि हाल ही के चुनाव में किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे ने कांग्रेस को बड़ी सफलता दिलाई, जिसे देखते हुए मोदी सरकार आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए किसान को बड़ा तोहफा दे सकती है. मोदी सरकार द्वारा पहले से ही किसानो को दोगुना आय करने का सपना काफी दिखाया जा चूका है. इसी के साथ विपक्षी पार्टियां भी किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरती नजर आती हैं. वहीं, सरकार देशव्यापी किसान आंदोलन को झेल चुकी हैं. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार नई रणनीति अपनाकर किसानो को साधने की कोशिश करेगी.
Budget 2019 : अपने पहले बजट में क्या-क्या घोषणाएं कर सकते हैं पीयूष गोयल ?
बजट में मिल सकते हैं किसानों को ये तोहफे -
किसानों के लिए इनकम सपोर्ट प्रोग्राम की हो सकती है घोषणा
छोटे और माध्यम वर्ग के किसानों को 4 या 5 हजार रुपये प्रति एकड़/ प्रति वर्ष की मदद करने की हो सकती है घोषणा
कम ब्याज दरों पर एग्री क्रेडिट फ्लो में बढ़ोतरी जैसे उपाय भी संभव हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड पर 5 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज छूट का हो सकता है ऐलान
एमएसपी के सीधे खाते में पहुंचाने की हो सकती है घोषणा
फसल कर्ज को लेकर भी हो सकती है घोषणाएं
खाद्य फसलों के लिए बीमा पॉलिसी लेने वालों किसानों के लिए पूरी तरह से प्रीमियम माफ करने का प्रस्ताव
First published: 1 February 2019, 12:07 IST