बजट सत्र: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें

संसद के बजट सत्र का आगाज हो गया है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस बार के बजट सत्र की खास बात ये है कि 92 साल की परंपरा टूटते हुए रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश हो रहा है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने अभिभाषण के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया. राष्ट्रपति ने संबोधन के दौरान पिछले साल सितंबर में नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सेना की तारीफ की. इसके अलावा राष्ट्रपति ने काले धन के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई का भी जिक्र किया. एक नजर राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातों पर:
अभिभाषण की 10 बड़ी बातें
1. सेना
ओआरओपी (वन रैंक वन पेंशन) का वादा सरकार ने निभाया. हमें सेना पर गर्व है. आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की गई.
2. कश्मीर-आतंकवाद
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से सैनिकों और नागरिकों की मौतें चिंता का विषय. सरहद पार आतंकवाद से जूझ रहा जम्मू-कश्मीर.
3. चुनाव सुधार
एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार तैयार है.
4. सब्सिडी
जनधन खातों में 36 हजार करोड़ सब्सिडी. कुल 26 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं. 2.2 करोड़ लोगों ने LPG सब्सिडी छोड़ी है.
5. नोटबंदी-काला धन
नोटबंदी से कालाधन रोकने में मदद मिली. कालेधन पर कड़े कानून बनाए गए.
6. गांव
75 हजार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन मिला. सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य. 73 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई गईं. हमने 11 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई.
7. रेलवे
रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए 1.2 लाख करोड़ का बजट दिया गया. पूर्वोत्तर में रेलवे के विस्तार के लिए 10 हजार करोड़ रुपये खर्च. अरुणाचल और मेघालय में रेल लाइन का विस्तार किया जा रहा है.
8. गरीब
2022 तक सबको घर देने का लक्ष्य. 5 करोड़ घरों को दिया गैस कनेक्शन. गरीब तबके के 13 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा मिली है.
9. रोज़गार
1 करोड़ लोगों को पीएमकेवीवाई (प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना) के तहत रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य. 6 लाख दिव्यांगों को भी नौकरी देने का लक्ष्य.
10. कृषि
इस साल खरीफ पैदावार में 6 फीसदी की बढ़ोतरी. 2016-17 वित्तीय वर्ष में मनरेगा का बजट सबसे ज्यादा रहा.
First published: 31 January 2017, 1:05 IST