सोनिया गांधी ने दिग्विजय सिंह से छीना प्रभारी पद
कैच ब्यूरो
| Updated on: 1 August 2017, 17:38 IST

कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को तेलंगाना में पार्टी के प्रभारी पद से हटाकर आर.सी.खूंटिया को इस पद पर नियुक्त कर दिया है.
पार्टी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, "तेलंगाना में पार्टी के मामलों को देखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की एक नई कमेटी को मंजूरी दी है."
विज्ञप्ति के मुताबिक, पार्टी से संबंधित कार्यों में खूंटिया की मदद पार्टी सचिव के रूप में सतीश जारकिहोली करेंगे. इससे पहले, अप्रैल में दिग्विजय सिंह को कर्नाटक और गोवा के प्रभारी पद से हटाया गया था, जहां कांग्रेस विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद सरकार बनाने में नाकाम रही थी.