सोनिया गांधी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, 2 दिन में मिलेगी छुट्टी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मंगलवार को दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी को वायरल फीवर की शिकायत के बाद सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुरजेवाला का कहना है कि सोनिया दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रहेंगी. इससे पहले तबीयत खराब होने के चलते सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को वायरल फीवर की शिकायत के बाद सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रहेंगी."
Congress President Sonia Gandhi has been admitted to hospital on account of viral fever. She will be in hospital for 2 days: RS Surjewala pic.twitter.com/TESzeqt4BY
— ANI (@ANI_news) November 29, 2016
सर गंगाराम अस्पताल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉक्टर डीएस राना ने बताया कि सोनिया गांधी का ये रूटीन टेस्ट है और उनकी तबीयत ठीक है. उन्हें 1 या 2 दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
Mrs Gandhi's routine tests being conducted, is better today;will likely be discharged in a day or two-Dr D.S.Rana,Chairman SGRH Board of Mgt
— ANI (@ANI_news) November 29, 2016
गौरतलब है कि इस साल 3 अगस्त को कांग्रेस के रोडशो के दौरान वाराणसी में कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें रोडशो बीच में ही रोकना पड़ा. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली वापस लौटने की सलाह दी थी.
First published: 29 November 2016, 3:53 IST