BJP के इस नेता ने की केजरीवाल को नीचा दिखाने की कोशिश, लेकिन खुद की हो गई फजीहत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी विधायक मनजिंदर सिरसा ने नीचा दिखाने की कोशिश उनके लिए ही उलट हो गई. मनजिंदर केजरीवाल पर निशाना साधकर खुद ही हंसी के पात्र बन गए.
दरअसल, मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट पर एक सर्वेक्षण करवाया. इस सर्वेक्षण में उन्होंने लोगों से पूछा कि आप केजरीवाल के बारे में क्या सोचले हैं? ऐसा करना बीजेपी नेता के लिए भारी पड़ गया और ज्यादातर लोगों ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के पक्ष में वोट किया.
Vote and RT
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) May 28, 2019
Let’s tell the world how Delhi feels for @ArvindKejriwal
मनजिंदर ने अपने इस ट्वीट पोल में दो ऑप्शन दिए थे. इसमें पहला ऑप्शन 'दिल्ली के दिल में केजरीवाल' और दूसरा ऑप्शन 'दिल्ली का ठग केजरीवाल.' था. मनजिंदर के इस पोल में पहले ऑप्शन पर 70 प्रतिशत लोगों ने वोट किया और दूसरे ऑप्शन पर 30 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की.
AAP IT Cell को जीत की बधाई @AnkitLal
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) May 29, 2019
काश ज़मीनी तौर पर भी @ArvindKejriwal पॉपुलर होते वरना LS चुनाव में 70 मे से 48 Asmb सीटो पर AAP तीसरे नंबर पर क्यों आती?
भाड़े के Staff से Twitter poll में वोट करवा के तुम केजरीवाल की नाकामयाबी और दिल्लीवालो का “आप” से ग़ुस्सा छुपा नहीं सकते https://t.co/gVAl7CSg0T
इस नतीजे के बाद ‘आप' के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मनजिंदर पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा, "यह अच्छी बात है कि बीजेपी विधायक ने सर्वेक्षण कराया. इससे पता चलता है कि भगवा पार्टी के समर्थक भी अगले वर्ष होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को वोट देना चाहते हैं."
मोदी सरकार के फैसले के आगे अब केजरीवाल भी झुके, दिल्ली में भी सवर्णों को मिलेगा 10% आरक्षण
मनजिंदर सिरसा ने ट्विटर पर 'पोल' प्रश्न पोस्ट किया था, जिसमें केजरीवाल का पक्ष काफी मजबूत रहा. इस सर्वेक्षण में केजरीवाल के पक्ष में 70 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं, केजरीवाल के विपक्ष में 30 प्रतिशत वोटिंग हुई.
First published: 30 May 2019, 9:11 IST