जेटली: GST लागू करने में उम्मीद से कम दिक्कतें आई
कैच ब्यूरो
| Updated on: 6 July 2017, 11:48 IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई से उम्मीद से ज्यादा आसानी से लागू हो गया है, जबकि उन्हें इसमें अड़चन की संभावना दिखी थी.
जेटली ने नई दिल्ली में ई-कांफ्रेस के माध्यम से कहा, "जब 1 जुलाई से जीएसटी को लागू किया जा रहा था, तो अनुमान था कि इसमें अड़चन आएगी. लेकिन, हमें कोई बड़ी बाधा देखने को नहीं मिली".
जेटली भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चौथे बैकिग एंड इकॉनमिक्स कॉनक्लेव को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "मैंने कहीं भी जीएसटी के विरोध की आहट भी नहीं सुनी."
जम्मू और कश्मीर विधानसभा द्वारा जीएसटी पारित करने की सराहना करते हुए जेटली ने कहा कि यह उपभोक्ताओं की इच्छा है जो अलगाववादियों पर भारी पड़ी है, जो नहीं चाहते थे कि जीएसटी लागू हो.