देशभर में कैश की किल्लत पर बोले वित्त मंत्री जेटली, कहा- नहीं है नोटों की कोई समस्या

देश में मुद्रा की कमी की आशंका को दूर करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने स्थिति की समीक्षा की है और 'पर्याप्त से अधिक नकदी उपलब्ध है.' जेटली ने ट्वीट किया, "देश में मुद्रा की स्थिति की समीक्षा की है. कुल मिलाकर पर्याप्त अधिक मुद्रा प्रचलन में है और बैंकों के पास भी उपलब्ध है. कुछ इलाकों में अचानक व असामान्य वृद्धि की वजह से पैदा हुई अस्थायी कमी से जल्द निपटने की कोशिश की जा रही है."
Union Finance Minister #ArunJaitley called the #cashcrunch in the country as a 'temporary shortage' and assured that the situation is being tackled quickly. #CashlessATMs #Cash
— ANI Digital (@ani_digital) April 17, 2018
Read @ANI story | https://t.co/cIFakNMqVI pic.twitter.com/XRP5CZNyqy
जेटली का यह ट्वीट देश के कुछ हिस्सों में ATM मशीनों में पैसे नहीं होने की रिपोर्ट के बाद आया है. बीते कुछ हफ्तों से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व मध्य प्रदेश में मुद्रा की कमी की खबरें आ रही हैं. महाराष्ट्र, गुजरात व बिहार के हिस्सों से भी सोमवार को मुद्रा की कमी की शिकायतें मिली थीं. भारतीय रिजर्व बैंक के डाटा के अनुसार, छह अप्रैल तक 18.17 लाख करोड़ रुपये की मुद्रा उपलब्ध थी. उद्योग से जुड़े जानकारों का मानना है कि नकदी की कमी 2000 रुपये के नोटों को जमा करने की वजह से पैदा हुई है.
ये भी पढ़ें-कैश संकट : राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- पैसे नीरव मोदी ले गया
First published: 17 April 2018, 15:52 IST