बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का 82 साल की उम्र में निधन

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का सोमवार को नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 82 साल के थे और कई महीनों से अस्वस्थ थे. मिश्रा तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वह राज्य के अंतिम कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी थे और वह केंद्र में भी कैबिनेट मंत्री रहे. उनके भाई ललित नारायण मिश्रा इंदिरा गांधी सरकार के शासन के दौरान केंद्र में रेल मंत्री थे.
राजनीति में आने से पहले मिश्रा बिहार विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे. इस दौरान उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए थे. मिश्रा करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में आरोपी थे लेकिन हाल ही में रांची की एक अदालत ने उन्हें बरी कर दिया.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar has expressed grief on the death of former CM #JagannathMishra. Three-day state mourning declared in Bihar. The former CM will be cremated with state honours https://t.co/09Yc5e3Qj2
— ANI (@ANI) August 19, 2019
उनके पुत्र नीतीश मिश्रा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री थे. बिहार में पार्टी के कई बड़े नेताओं ने मिश्रा की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "वह राज्य के एक बड़े नेता थे और उनकी मृत्यु से बिहार की राजनीति में एक ख़ालीपन रहेगा."
AIIMS में अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक, वेंटिलेटर से हटाकर रखा गया ECMO सपोर्ट पर
First published: 19 August 2019, 12:17 IST