'रायसीना हिल्स' की रेस: मुलायम ने दिए कोविंद को समर्थन के संकेत, बताया पुराना दोस्त

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना पुराना दोस्त बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक अच्छे व्यक्ति को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है और रामनाथ कोविंद से मेरे पुराने संबंध हैं.
BJP has given a good candidate. I have very old relations with him: Former UP CM Mulayam Singh Yadav on #RamNathKovind
— ANI UP (@ANINewsUP) June 20, 2017
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उन्हें लगता है कि भाजपा आसानी से राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाएगी. रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाने के लिए उन्हें जो थोड़ा बहुत एक-दो प्रतिशत वोटों की ज़रूरत है, उसे वो आसानी से पा जाएगी. विपक्ष के उम्मीदवार पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि अब विपक्षी पार्टियां क्या करेंगी?
BJP has majority, if 1% or say 5% is required then BJP can manage it. Can't say what will opposition decide: Mulayam Singh #RamNathKovind pic.twitter.com/7LVLFxajIf
— ANI UP (@ANINewsUP) June 20, 2017
एनडीए के पक्ष में हैं समीकरण
कोविंद के नाम के एलान का एकतरफा फैसला अगर भाजपा ने किया है, तो उसके पीछे वर्तमान समीकरणों का सीधा हाथ है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए अगर इलेक्टोरल कॉलेज पर नज़र डालें, तो 57.85% समीकरण सत्ताधारी एनडीए के पक्ष में दिख रहे हैं. ऐसे में अगर विपक्ष अपना उम्मीदवार उतारता भी है, तो जीत की संभावना कम ही है.
विपक्ष की बात करें, तो राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारा जा सकता है. गैर-एनडीए दलों की 22 जून को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बैठक होनी है.
First published: 20 June 2017, 17:18 IST