केरल: पूर्व सीएम वीएस अच्युतानंदन अस्पताल में भर्ती

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को तबीयत खराब होने के बाद तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि सीपीएम के वरिष्ठ नेता और केरल राज्य प्रशासनिक सुधार समिति के अध्यक्ष वीएस अच्युतानंदन को गुरुवार के दिन पहले बेचैनी और फिर घबराहट की शिकायत हुई, जिसने बाद उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस मामले में अच्युतानंदन के करीबी सूत्रों ने बताया कि 93 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री गुरुवार शाम को जब टहलने निकले तब उन्हें बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल के सूत्रों ने बताया, ''उनके स्वास्थ्य की स्थिति अभी स्थिर है.'' उन्होंने बताया कि वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
इससे पहले दिन में माकपा नेता ने राज्य विधानसभा सत्र में भाग लिया और मलमपुझा में पर्यावरण से संबंधित प्रदूषण के मुद्दे को उठाया. इस साल हुए विधानसभा चुनाव में भी अच्युतानंदन सक्रिय थे. हालांकि नतीजों के बाद उम्र की वजह से पी विजयन को तरजीह देते हुए मुख्यमंत्री बनाया गया.