MP: शिवराज सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा पाए कंप्यूटर बाबा ने CM पर आरोप लगाकर दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा पाए कंप्यूटर बाबा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सीएम शिवराज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह धर्म के बिल्कुल विपरीत हैं और धर्म का कुछ काम नहीं कर रहे हैं.
कम्प्यूटर बाबा ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने राज्य में गायों की गंदी स्थिति और अवैध खनन को लेकर भी आवाज उठाई थी, लेकिन उस पर कुछ नहीं हुआ. मैं सरकार के सामने संतों के विचार नहीं रख सका, इसलिए मैं ऐसी सरकार का हिस्सा नहीं रहना चाहता.
First published: 1 October 2018, 17:36 ISTI discussed the condition of cows & illegal mining at river Narmada but I wasn't allowed to do anything. I could not put forth the thoughts of saints before the govt & therefore I don't want to be a part of such govt: Computer Baba, MP minister after his resignation from the post pic.twitter.com/6h0SV3b82d
— ANI (@ANI) October 1, 2018