TDP के NDA छोड़ने पर ममता बोली- सभी विपक्षी दल साथ आकर अत्याचार से लड़ें

केंद्र सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद अब तेलगुदेशम पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. टीडीपी के इस अविश्वास प्रस्ताव का अन्य राजनीतिक दलों ने भी समर्थन करने का ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि वह एनडीए छोड़ने के टीडीपी के फैसले का स्वागत करती है. वर्तमान स्थिति से देश को आपदा से बचाने के लिए ऐसी कार्रवाई जरूरी है.
TDP withdrew support from NDA, which did injustice to AP, TDP President Chandrababu Naidu took this decision in an emergency teleconference with party politburo members and MPs, which was unanimously supported. TDP to also introduce no-confidence motion against NDA govt: AP CMO pic.twitter.com/ZJCEJI3sJM
— ANI (@ANI) March 16, 2018
ममता ने कहा ''मैं विपक्ष में सभी राजनीतिक दलों से अपील करती हूं कि अत्याचार, आर्थिक आपदा और राजनीतिक अस्थिरता के खिलाफ मिलकर काम किया जाए.
ये भी पढ़ें : मोदी सरकार को झटका, सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी टीडीपी
I welcome the TDP's decision to leave the NDA. The current situation warrants such action to save the country from disaster. I appeal to all political parties in the Opposition to work closely together against atrocities, economic calamity&political instability: Mamata Banerjee pic.twitter.com/zRKBWMdKbL
— ANI (@ANI) March 16, 2018
सीपीआई (एम) ने भी भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का समर्थन किया है. सीताराम येचुरी ने कहा, आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जा के वादे लेकर यह विश्वासघात है.
CPI(M) supports the no-confidence motion being brought against the BJP government. Its betrayal of the promise of special status for Andhra Pradesh is inexcuseable. Its all-round failure and evasion of parliamentary accountability needs to be highlighted.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) March 16, 2018
गौरतलब है कि वाईएसआर कांग्रेस ने यह कदम केंद्र के आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना करने के बाद उठाया है. नायडू ने कहा, "जो भी अविश्वास प्रस्ताव लाएगा हम उसका समर्थन करेंगे. हम उसके लिये तैयार रहेंगे और हमारे 16-17 सांसद उसका पूरी तरह समर्थन करेंगे. हम राज्य के अधिकारों के लिये जो भी लड़ेगा उसका समर्थन करेंगे."
First published: 16 March 2018, 12:01 IST