पीएम मोदी ने नेपाल में बाढ़ से हुई मौतों पर जताया दुख
कैच ब्यूरो
| Updated on: 19 August 2017, 14:47 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा से फोन से पर बात कर बाढ़ की वजह से हिमालयी राष्ट्र में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की और सभी तरह की राहत सहायता देने की बात कही. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री ने नेपाल में व्यापक बाढ़ की वजह से जीवन की हानि पर संवेदना प्रकट की और सभी तरह की संभव सहायता देने की बात कही."
नेपाल का एक तिहाई से ज्यादा भाग बाढ़ से प्रभावित है और आने वाले दिनों में मानवीय संकट की स्थिति के और बिगड़ने के आसार हैं. नेपाल के कई इलाके बाढ़ व भूस्खलन की वजह से कट गए हैं और बहुत से गांवों में भोजन, पानी और बिजली नहीं है.