एनडी तिवारी: देश के एकमात्र नेता जो दो राज्यों के रहे CM, जिस दिन पैदा हुए उसी दिन निधन

उत्तराखंड और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 93 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. खास बात यह है कि उन्होंने अपने जन्मदिन वाले दिन अंतिम सांस ली. आज से 93 साल पूर्व नैनीताल के बलौटी गांव में 18 अक्टूबर 1925 को उनका जन्म हुआ था.
उत्तराखंड में शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में एमए और एलएलबी किया. वह साल 1947 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए. इसके अलावा वह 1947 से 1949 तक ऑल इंडिया स्टूडेंट कांग्रेस के सचिव रहे. एनडी तिवारी ने 1954 में सुशीला तिवारी नामक महिला से विवाह किया. उन्होंने 14 मई 2014 को उज्ज्वला तिवारी से 88 साल की उम्र में भी शादी की.
पढ़ें- एनडी तिवारी अपनी रंगीनियों के चलते रहे हैं मशहूर, सेक्स कांड खुलने के बाद छोड़ना पड़ा था राज्यपाल पद
बता दें कि एनडी तिवारी अकेले ऐसे राजनेता थे जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री बने. वह तीन बार 1976-77, 1984-85, 1988-89 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वहीं 2002 से 2007 तक उत्तराखंड के सीएम रहे. इसके अलावा वह राजीव गांधी कैबिनेट में विदेश मंत्री भी रहे हैं. साल 2007 से 2009 तक एनडी तिवारी आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे लेकिन तभी सेक्स स्कैंडल सीडी आने के बाद उन्हें राज्यपाल पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी का निधन, आज ही के दिन हुए थे पैदा
खास बात यह है कि उन्होंने जिस तारीख को जन्म लिया उसी तारीख को उनकी मौत हो गई. 18 अक्टूबर को ही उनका निधन हुआ. वह बीमारी की वजह से लंबे समय से दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे.