नोटबंदी पर पीएम मोदी के मुरीद अरुण जेटली की 10 दलील

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के फैसले पर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की है. जेटली ने इसे आजादी के बाद पिछले 70 साल के दौरान सबसे बड़ा कदम बताया है.
दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान जेटली ने फैसले का विरोध कर रहे विपक्ष को भी निशाने पर लिया. जेटली ने साथ ही कहा कि सरकार संसद में चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्षी पार्टियों की मंशा कुछ और है. एक नजर उनके 10 बयानों पर:
नोटबंदी पर मोदी के मुरीद जेटली
1. हम नोटबंदी पर संसद में बहस के लिए तैयार हैं. केंद्र सरकार ने कई बार यह कहा है.
2. ये बहुत बड़ा निर्णय है और सरकार को बहुत हिम्मत चाहिए थी.
3. पूरा देश इसका स्वागत कर रहा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है.
4. नोटबंदी से गरीबी मिटाने में मदद मिलेगी. ये फैसला देशहित में है.
5. पिछले 70 साल का नॉर्मल रोककर पीएम मोदी ने एक नया नॉर्मल स्थापित किया है.
6. कुछ लोग कह रहे हैं कि वित्त मंत्री को भी फैसले की जानकारी नहीं थी और फिर कहते हैं कि पार्टी (भाजपा) को पहले से ही पता था.
7. अगले कुछ हफ्ते के लिए हम कृषि क्षेत्र पर ध्यान दे रहे हैं. रबी की फसल का सीजन आ रहा है.
8. इस फैसले से देश की डिजिटल इकोनॉमी में भी उछाल आएगा
9. कुछ दिनों के लिए कठिनाइयां हो सकती हैं, इन दिनों व्यापार धीमा है.
10. आयकर के जरिए 8 लाख करोड़ रुपये की रकम जमा हुई है.
First published: 22 November 2016, 12:02 IST