पीएम मोदी: 20वीं सदी की सबसे करिश्माई शख़्सियत में से एक थे फिदेल कास्त्रो

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के निधन पर दुनिया भर से शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिवंगत नेता की विदाई पर दुख जताया है.
फिदेल कास्त्रो की शख्सियत की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है. पीएम ने ट्वीट किया, "फिदेल कास्त्रो बीसवी शताब्दी की दुनिया की सबसे करिश्माई शख्सियत में से एक थे. भारत अपने महान मित्र के निधन पर शोक प्रकट करता है."
Fidel Castro was one of the most iconic personalities of the 20th century. India mourns the loss of a great friend.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2016
पीएम ने ट्विटर पर लिखा, "दुख की इस घड़ी में हम क्यूबा की सरकार और वहां की जनता के साथ खड़े हैं. फिदेल कास्त्रो के दुखद निधन पर मैं क्यूबा की सरकार और लोगों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट करता हूं."
We stand in support with the Cuban Government and people in this tragic hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2016
I extend my deepest condolences to the Government & people of Cuba on the sad demise of Fidel Castro. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2016
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी फिदेल कास्त्रो के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, "क्यूबा के क्रांतिकारी नेता, पूर्व राष्ट्रपति और भारत के मित्र फिदेल कास्त्रो के दुखद निधन पर गहरी शोक संवेदना."
Heartfelt condolences on sad demise of Cuba's revolutionary leader, former President & friend of India, Fidel Castro #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) November 26, 2016
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कास्त्रो की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "एक युग का अंत. लेकिन फिदेल कास्त्रो जैसे क्रांतिकारी हमेशा जीवित रहेंगे."
End of an era. But revolutionaries like Fidel Castro live forever. pic.twitter.com/4mXNHNTZM6
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) November 26, 2016
नेल्सन मंडेला फाउंडेशन की तरफ से कास्त्रो को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया गया, "फिदेल कास्त्रो की मौत पर नेल्सन मंडेला फाउंडेशन क्यूबा के लोगों और वहां की सरकार के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट करता है."
#NelsonMandela Foundation sends deepest condolences to the people & government of Cuba on passing of Fidel Castro https://t.co/5R3ySxl3MA pic.twitter.com/YeLt2zaw7f
— NelsonMandela (@NelsonMandela) November 26, 2016
अमेरिकी मीडिया में भी फिदेल कास्त्रो के निधन पर प्रतिक्रिया मिल रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने उनके एक बयान को ट्वीट किया जिसमें कास्त्रो ने अपनी मौत का अंदेशा जताया था. इसमें लिखा गया, "ज्यों ही मैं 90 साल का हो जाऊंगा सभी की तरह मेरा नंबर भी आएगा,लेकिन क्यूबा की क्रांति के विचार बरकरार रहेंगे."
In April, Fidel Castro told party members that he would soon die and urged them to fulfill his communist vision https://t.co/65XBtoSPaX pic.twitter.com/30aFR4cleD
— The New York Times (@nytimes) November 26, 2016
'साम्राज्यवाद से लड़ने वाले क्रांतिकारी'
पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने भी कास्त्रो को श्रद्धांजलि देते हुए तीन ट्वीट किए हैं. इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, "आज दुनिया ने एक करिश्माई, क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो को खोे दिया, जिन्होंने साम्राज्यवाद के चंगुल से अपने देश को आजाद कराया."
इमरान ने आगे लिखा, "साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष में कास्त्रो अमेरिकी ताकत को चुनौती देकर क्यूबा के आत्मसम्मान को दोबारा स्थापित करते हुए दुनिया के नेता बने. 2005 के भूकंप बाद पाकिस्तान की मदद के लिए क्यूबा से मिले समर्थन को हमारा देश हमेशा याद रखेगा."
1. Today the world lost an iconic revolutionary leader Fidel Castro who liberated his nation from all vestiges of imperialism.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 26, 2016
2. Castro reasserted the Cuban nation's dignity & self worth that withstood US aggression & became a global ldr for anti colonial struggles
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 26, 2016
First published: 26 November 2016, 2:03 IST3. We in Pakistan will always remember with gratitude Cuba's support on the ground in the aftermath of the 2005 earthquake
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 26, 2016