पीएम मोदी: जन-धन खातों में जमा दूसरों का पैसा भी खाताधारक का होगा
कैच ब्यूरो
| Updated on: 10 February 2017, 1:38 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित किया. नोटबंदी के बाद यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये चौथी रैली है. इससे पहले मोदी ने गाजीपुर, आगरा और कुशीनगर में परिवर्तन रैली को संबोधित किया था.
मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुरादाबाद आने से पहले मैं संकोच कर रहा था. 2014 में मैं मुरादाबाद नहीं आ सका. बस दूर से सन्देश भेजा था. उसके बावजूद यहां के लोगों ने मेरा सम्मान किया. आज मैं आपके सामने हूं. 2009 के बाद मैं यहां आया.
पीएम के संबोधन की बड़ी बातें
- आपने घोषणा करने वाली कई सरकारें देखी होंगी, लेकिन हिसाब देने वाली हमारी पहली सरकार है.
- उत्तर प्रदेश जैसे राज्य से गरीबी हटती है, तो उसका बहुत बड़ा असर पड़ता है.
- देश से गरीबी हटाने के लिए यूपी, बिहार, महाराष्ट्र जैसे राज्यों को विकसित करना होगा.
- मेरा कोई हाई कमांड नहीं है, मेरे ऊपर कोई मंत्री नहीं है. मैं सिर्फ आपको, जनता को रिपोर्ट करता हूं.
- मैं 2014 के चुनाव में बीजेपी के समर्थन के लिए मुरादाबाद के लोगों को शुक्रिया करना चाहता हूं.
- मुरादाबाद का पीतल उद्योग पूरे देश में प्रसिद्ध है.
- मैं जब सत्ता में आया और मैंने अधिकारियों से पूछा कि आजादी के 70 साल बाद भी कई गांवों में आज भी बिजली क्यों नहीं है. तब मैंने घोषणा की कि मैं 1000 दिनों में गांवों में बिजली पहुंचा दूंगा. हमने अपना ये वादा पूरा किया.
- जन-धन खाते में जिसने भी आपका पैसा जमा दिया किया है अब वो आपके चक्कर लाएगा. आपके पैर पकड़ेगा पैसे के लिए, लेकिन उसके बहकावे में मत आइएगा.
- जन-धन खातों में जमा दूसरों का पैसा भी अब खाताधारक का होगा. कुछ लोग मुझे अपराधी बता रहे हैं, जबकि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ एक लड़ाई है.
- भ्रष्टाचार की वजह से गरीबों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. हम गरीबों के भले के लिए काम कर रहे हैं.
- मैं आपके लिए लड़ रहा हूं. ये लोग मेरा ज्यादा से ज्यादा क्या कर लेंगे. मैं फकीर हूं, झोला उठाकर कहीं भी चल दूंगा.