PNB SCAM: राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर लगाए बेटी को बचाने के सनसनीखेज आरोप

पीएनबी घोटाले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा, अब यह पता चल गया है कि पीएनबी घोटाले पर हमारे वित्त मंत्री चुप क्यों है. राहुल गांधी का कहना है कि इस चुप्पी के पीछे अपनी वकील बेटी को बचाना है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि पीएनबी मामले के पब्लिक होने के एक महीने पहले आरोपी द्वारा उनकी बेटी को फीस के रूप में भुगतान किया था. जब सीबीआई अन्य लॉ फर्मों पर इस मामले को लेकर छापा मार रही है तो इन पर क्यों नहीं?
It's now revealed that our FM's silence on the PNB SCAM was to protect his lawyer daughter, who was paid a large retainer by the accused just a month before the SCAM became public. When other law firms of the accused have been raided by the CBI, why not hers? #ModiRobsIndia https://t.co/As9y9Dv0RZ
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 12, 2018
इससे पहले राहुल गांधी ने 19 फ़रवरी को ट्वीट किया था कि "पहले ललित फिर माल्या अब नीरव भी हुआ फरार-कहाँ है 'न खाऊँगा, न खाने दूँगा' कहने वाला देश का चौकीदार?" राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार- उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए वो किसके हैं वफादार."
ये भी पढ़ें : किसानों के सड़क पर उतरने पर बोले राहुल गांधी: ये महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश के किसानों का मुद्दा
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 11300 रुपये का चूना लगाने का आरोप है। दोनों के खिलाफ सीबीआई और ईडी ने मामला दर्ज किया है. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी अपने करीबी परिजनों के साथ जनवरी 2018 में ही देश छोड़ चुके हैं. सीबीआई ने नीरव मोदी के 40 से अधिक ठिकानों पर छापा मारकर उसकी संपत्तियां जब्त की हैं.
First published: 12 March 2018, 12:29 IST