अनुराग ठाकुर की जगह पूनम महाजन बनीं भाजपा युवा मोर्चा की नई अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पूनम महाजन की नियुक्ति की है. पूनम महाजन ने अनुराग ठाकुर की जगह ली है, जो छह वर्ष से ज्यादा समय तक भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.
पूनम महाजन के दिवंगत पिता प्रमोद महाजन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. पहली बार लोकसभा की सांसद बनीं पूनम को अमित शाह ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पूनम महाजन मुंबई उत्तर-मध्य से लोकसभा की सदस्य हैं.
पूनम ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रिया दत्त को मात दी थी. अमित शाह ने पार्टी के युवा शाखा के अलावा एससी, एसटी, ओबीसी और किसान मोर्चा के नये प्रमुखों के नामों की भी घोषणा की है.
कौशांबी से लोकसभा सदस्य विनोद सोनकर, छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त’ और पूर्व सांसद दारा सिंह चौहान को पार्टी की क्रमश: एससी, एसटी, किसान और ओबीसी शाखाओं का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.