ATM से कैश गायब होने पर राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश भर में पैदा हुए कैश संकट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने मोदी सरकार पर इस बार कविता के जरिए हमला बोला है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक कविता पोस्ट की है. इस कविता को राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में लिखा है.
समझो अब नोटबंदी का फरेब
आपका पैसा निरव मोदी की जेब
मोदी जी की क्या ‘माल्या’ माया
नोटबंदी का आतंक दोबारा छाया
देश के ATM सब फिर से खाली
बैंकों की क्या हालत कर डाली.
समझो अब नोटबंदी का फरेब
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2018
आपका पैसा निरव मोदी की जेब
मोदीजी की क्या ‘माल्या’ माया
नोटबंदी का आतंक दोबारा छाया
देश के ATM सब फिर से खाली
बैंकों की क्या हालत कर डाली#CashCrunch
बता दें कि उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में जारी कैश की किल्लत ने एक बार फिर से लोगों को नोटबंदी की याद दिला दी है. देश की राजधानी दिल्ली में भी लोगों को एटीएम के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. दिल्ली में लोगों का कहना है कि हमें कैश नहीं मिल पा रहा है. अधिकांश एटीएम कैश नहीं दे रहे हैं. जिनसे कैश निकल भी रहा है वह केवल 500 नोट दे रहे है.
ख़बरों की माने तो गुड़गांव के 80 फीसदी एटीएम में पैसे नहीं हैं. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर आपात बैठक भी बुलाई है. गुजरात में तो पिछले पांच दिनों से सभी बड़े शहरों में कैश की भारी किल्ल्त के चलते लोग परेशान हैं.
वित्त राज्य मंत्री एसपी शुक्ला ने कहा है कि हमारे पास 1.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी है. एक समस्या यह है कि कुछ राज्यों में कम करंसी है और कुछ राज्यों में ज्यादा है. अगले तीन दिन में हालात सामान्य हो जाएगा. वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने राज्य-वार कमिटी बनाई है. वहीं आरबीआई ने भी एक राज्य से दूसरे राज्य में करेंसी ट्रांसफर करने के लिए कमिटी बना दी है. तीन दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे.
First published: 17 April 2018, 15:02 IST