CBI: लालू परिवार के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और साजिश का केस

केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने 2006 में रेलवे का होटल निजी कंपनी को देने के मामले में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों और सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
ANI EXCLUSIVE: CBI FIR copy in Railway hotel tenders case, names Lalu Yadav, wife Rabri,son Tejaswi and others pic.twitter.com/hbLcGiKCuv
— ANI (@ANI_news) July 7, 2017
सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने कहा, "लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सरला गुप्ता और पीके गोयल के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया है. इन लोगों के अलावा विनय कोचर और विजय कोचर पर भी केस दर्ज किया गया है."
Dhokadhadi aur saajish ka case hai. Puri aur Ranchi hotels ke aavantan mein gadbadi: Rakesh Asthana,CBI
— ANI (@ANI_news) July 7, 2017
IRCTC के होटल टेंडर में गड़बड़ी का आरोप
सीबीआई ने प्राथमिक जानकारी में टेंडर अलॉट करने की प्रक्रिया में गड़बड़ियां पाई गई हैं. राकेश अस्थाना ने कहा कि लालू और अन्य लोगों के खिलाफ साजिश और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. मामला लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान आईआरसीटीसी के दो बीएनआर होटलों की देखभाल और मरम्मत का टेंडर देने का है, जिसमें गड़बड़ियां पाई गई हैं.
राकेश अस्थाना ने बताया कि सीबीआई की टीम ने ये छापेमारी सुबह 7.30 बजे शुरू की. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के कई ठिकानों पर अब भी छापेमारी चल रही है.
First published: 7 July 2017, 12:13 IST