CBI रेड को लालू ने बताया मोदी-शाह और RSS की साज़िश

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर नई मुसीबत में फंस गए हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने 2006 में रेलवे का होटल निजी कंपनी को देने के मामले में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, "लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सरला गुप्ता और पीके गोयल के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया है. इन लोगों के अलावा विनय कोचर और विजय कोचर पर भी केस दर्ज किया गया है."
Political vendetta ke tehet mere aur mere parivaar par lagatar hamle ho rahe hain, ye chahte hain hum BJP ke saamne jhuk jayen:Lalu Yadav pic.twitter.com/tjF63UN1ko
— ANI (@ANI_news) July 7, 2017
इस छापेमारी के बाद लालू प्रसाद यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैंने कोई गलती नहीं की है. इसमें सीबीआई के अफसरों का कोई दोष नहीं है. इसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस का दोष है. जब छापेमारी हुई मैं कोर्ट जा रहा था, घर पर नहीं था. मुझे जानकारी हुई तो मैंने बीवी और बच्चों से कह दिया कि वे जो कागज मांगेंगे उन्हें दे दो. अफसर अपना काम कर रहे हैं और आप अपना काम करिए."
Hum mitti mein mil jayenge lekin BJP aur Modi sarkar ko hata ke dum lenge: #LaluPrasadYadav
— ANI (@ANI_news) July 7, 2017
इस छापेमारी पर लालू ने कहा, "लालू यादव मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन मोदी के खिलाफ हार नहीं मानेंगे." लालू ने कहा, "उन्हें फंसाने और मुकदमों से तोड़ने की कोशिश की जा रही है. भाजपा की 2019 की तैयारी है यह. उन्हें पता है कि बिहार में लालू मजबूत हैं, इसलिए हमें डराने के लिए सीबीआई भेज रहे हैं."
First published: 7 July 2017, 13:59 IST