संघ नेता का विवादित बयान: बलात्कार के लिए 'वैलेंटाइन डे' जिम्मेदार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के नेता इंद्रेश कुमार ने समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा और रेप की घटनाओं पर बेतुका सा बयान दिया है.
इंद्रेश कुमार का कहना है कि पश्चिमी संस्कृति का 'वैलेंटाइन डे' बलात्कार, नाजायज बच्चों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के लिए जिम्मेदार है. उनके मुताबिक भारत में प्रेम में ‘पवित्रता’ है, लेकिन पश्चिमी सभ्यता ने ऐसे उत्सवों को व्यापार से जोड़ दिया है.
जयपुर में संघ के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए इंद्रेश ने यह विचार प्रकट किए.
उन्होंने कहा, 'भारत में प्रेम पवित्र है. यहां प्रेम राधा-कृष्ण, लैला-मजनू और हीर-रांझा की कहानियों के जरिए बयां किया जाता है लेकिन पश्चिमी संस्कृति में प्रेम का बाजारीकरण है जिसके कारण वैलेंटाइन डे की शुरुआत हुई और जो अब बलात्कार, नाजायज बच्चों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के लिए जिम्मेदार है.'
इंद्रेश ने कहा, 'सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरा विश्व आज ऐसी समस्याओं का सामना कर रहा है.'