'आतंकियों के पास गोमांस होता, तो कोई आतंकी जिंदा न बचता'

कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद शिवसेना प्रमुख उद्वव ठाकरे ने मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने सलाह दी है कि, गोरक्षकों को आतंकियों का सामना करना चाहिए.
शिवसेना प्रमुख मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उद्धव ने अपने भाषण में दो टूक कहा, "गोरक्षा के नाम पर देश में ढकोसला चल रहा है. क्या धर्म और राजनीति अब एक साथ नहीं चल रही? कोई अब उस पर क्यों नहीं बोलता? या यह कहें कि अगर आतंकियों के पास हथियार और विस्फोटक ना होकर गोमांस होता तो कोई आतंकी जिंदा न बचता?"
Agar unn aatankwadiyon ke bag mein Gau-maas hota to ek bhi aatanki nahi bachta. Ab ye Gau-rakshak kahan gaye?: Uddhav Thackeray, Shiv Sena pic.twitter.com/Qkka2OglCz
— ANI (@ANI_news) July 11, 2017
उन्होंने याद दिलाया कि पुराने दिनों में बाला साहब ठाकरे ने अपनी एक चेतावनी से अमरनाथ यात्रा सुरक्षित कर दी थी. तब देश में कांग्रेस की सरकार थी. अब देश में हिंदुत्ववादी सरकार है, इसके बावजूद अमरनाथ यात्रियों पर हमले हो रहे हैं.
Terrible incident. Terror attacks on temples of Hindus are possible only in this country. Shiv Sena chief Uddhav Thackeray pic.twitter.com/N0ZM24oVwh
— ANI (@ANI_news) July 11, 2017
उद्वव ने हालिया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (जी-20) का संदर्भ पकड़कर तंज कसते हुए कहा, "अब जबकि सभी देश आतंक के खिलाफ लड़ने में एकजुट हो ही चुके हैं, तो शायद अब अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ही अमरनाथ यात्रा की सड़क पर बंदूक ताने दिखाई दें."
First published: 12 July 2017, 10:28 IST