'डरो मत! मेरे देशवासियों हाथ आपके साथ, चाय ठंडी पड़ चुकी है'

जन वेदना सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संबोधन में डरो मत का जिक्र होने के बाद सोशल मीडिया पर भी #डरो_मत ट्रेंड करता रहा. इस दौरान कई दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. जहां एक ओर कांग्रेस समर्थकों ने राहुल के भाषण के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा, वहीं भगवा ब्रिगेड ने भी पलटवार करते हुए राहुल पर हमला बोला.
ट्विटर यूजर विशाल चौहान ने लिखा, "डरो मत. यूपी में मोदी सरकार आएगी और योगी जी मुख्यमंत्री होंगे. नमो-नमो. जय श्रीराम."
#डरो_मत यूपी में मोदी सरकार आयेगी और योगि जी मुख्य मंत्री होगे #नमो #नमो #जय_श्री_राम
— Vishal Chauhan (@vishal1991c) January 11, 2017
निज़ाम कुरैशी ने ट्वीट किया, "मेरे देशवासियों जब तक हाथ आपके साथ है. डरो मत. चाय ठंडी पड़ चुकी है."
मेरे देशवासियो जब तक हाथ आपके साथ है
— nizam qureshi (@NizamQureshi88) January 11, 2017
#डरो_मत
चाय ठंडी पड चुकी है ?#जन_वेदना_सम्मेलन
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, "अबकी पप्पू भैया चौचक इंग्लिश खुराक लाए हैं. बिलायत से बहुतई."
अबकी पप्पू भईया चौचक इंग्लिश खुराक लाये है बिलायत से बहुतई #असरदार #डरो_मत 😝😝 https://t.co/FbBAhMXGQ9
— Vivek Agnihotri (@viveklkw) January 11, 2017
पुष्पक बख्शी आईएनसी ने ट्वीट में लिखा, "डरने वाले सुन लें न डरे हैं न डरेंगे. सरकार की पोल खोल के रहेंगे."
डराने वाले सुन ले ...
— Pushpak Bakshi #INC# (@pushpak_bakshi) January 11, 2017
न डरे है न डरेंगे ...
सरकार की पोल खोल के रहेंगे ..#डरो_मत
एक और यूजर कमलेश मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, टूजी, थ्री जी, कोयला घोटाला!!!संदेश?? सत्ता पर काबिज रहो और घोटाले करते रहो. डरो मत."
कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला,
— कमलेश मिश्रा (@kamlesh65able) January 11, 2017
2G,3G...
कोयला घोटाला!!
संदेश??
सत्ता पर काबिज रहो और घोटाले करते रहो।#डरो_मत
अनाम सुल्तान खान ने ट्वीट किया, "अब एक मोदी मुक्त नारा होगा. केवल कांग्रेस की तरफ से नहीं बल्कि आम जनता की तरफ से भी."
First published: 12 January 2017, 10:39 ISTNow there will be a Modi Mukt slogan. Not only from Congress, but from common people.#डरो_मत
— Anam Sultan Khan (@anamsultan22) January 11, 2017