Video: कांग्रेस नेता ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से की बदतमीजी, औकात दिखाने की दी धमकी

देशभर में नेताओं द्वारा आम लोगों और पुलिस वालों के साथ बदतमीजी के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से आया है. राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस के एक नेता का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो एक ट्रैफिक पुलिस वाले के साथ बदतमीजी से करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वो उस ट्रैफिक पुलिस वाले को धमकी भी देते सुनाई दे रहे हैं.
कांग्रेस नेता पीएन कृष्णामूर्ति का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है. इसमें वो बंगलुरु में एक ट्रैफिक हबलदार के साथ बहस करते दिखाई दे रहे हैं. पीएन कृष्णामूर्ति अपनी कार से कहीं जा रहे हैं. रास्ते में उनकी एक ट्रैफिक हबलदार के साथ बहस हो रही है.
वीडियों में पीएन कृष्णामूर्ति ट्रैफिक पुलिस वाले को इडियट बोलते सुनाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वो ट्रैफिक पुलिस वाले को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. जिसमें वो कह रहे हैं कि तुम जानते नहीं हो. तुम किससे बात कर रहे हो.
#WATCH Congress leader PN Krishnamurthy argues with a traffic policeman in Bengaluru, calls the policeman an 'idiot' and says 'You don't know who you are speaking to' (4.7.18) pic.twitter.com/JPWZErlHEX
— ANI (@ANI) July 5, 2018
आपको बता दें कि नेताओं की बदतमीजी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक: बजट में कुमारस्वामी का ऐलान- किसानों के कर्ज माफ लेकिन पेट्रोल-डीजल हुआ मंहगा
First published: 5 July 2018, 16:41 IST