TRS की बड़ी जीत पर ममता बनर्जी ने क्यों कहा- 'BJP अब कहीं भी नहीं है'

तेलंगाना विधानसभा चुनावों में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) बड़ी जेट की ओर बढ़ रही है. इसके साथ ही पूर्वी भारत के अधिकांश राज्य गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेस गढ़ बने रहेंगे. वर्तमान में पश्चिम बंगाल पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. ओडिशा में नवीन पटनायक के बीजू जनता दल (बीजेडी) 2000 से राज्य पर शासन कर रही हैं.
Semifinal proves that BJP is nowhere in all the states. This is a real democratic indication of 2019 final match. Ultimately, people are always the ‘man of the match’ of democracy. My congrats to the winners 3/3
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 11, 2018
यह सेमीफाइनल साबित करता है कि बीजेपी सभी राज्यों में कहीं भी नहीं है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा ''यह 2019 के अंतिम मैच का असली लोकतांत्रिक संकेत है. आखिरकार लोग ही हमेशा लोकतंत्र के 'मैन ऑफ द मैच' होते हैं. "विजेताओं को मेरी बधाई."
ताजा रुझानों के अनुसार 119 सदस्यीय तेलंगना विधानसभा में 90 सीटों में टीआरएस आगे थी. जो कि 60 के साधारण बहुमत ज्यादा है. कांग्रेस सिर्फ 20 सीटों और बीजेपी में दो सीटों पर आगे बढ़ रही थी. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 12.45 बजे तक टीआरएस ने राज्य में मतदान किए गए कुल वोटों में से 47.7% हासिल किये थे. कांग्रेस के हिसे में 29% वोट थे.
ये भी पढ़ें : MP Election 2018 Live: बीजेपी 112 सीट, कांग्रेस को 108 पर बढ़त, सीएम शिवराज 22 हजार वोटों से आगे
First published: 11 December 2018, 14:54 IST