योगी: जो अमेठी में कलेक्ट्रेट नहीं बनवा सके, वो गुजरात में क्या विकास लाएंगे

गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत इसमें लगा दी है. शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुजरात पहुंचे.
दो दिन की अपनी गुजरात यात्रा के पहले दिन योगी आदित्यनाथ ने वलसाड़ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो प्रचार करने के लिए जहां भी जाते हैं वहां उनकी पार्टी बुरी तरह हार जाती है.
Samjho jahan Rahul Gandhi prachaar karne chale gaye, wahan Congress ki haar pakki: Yogi Adityanath in Valsad, Gujarat pic.twitter.com/HewKEB6ZbW
— ANI (@ANI) October 13, 2017
योगी यहीं नहीं रुके. योगी ने गुजरात में विकास को लेकर भी राहुल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जिनकी तीन पीढ़ियां अमेठी में राज करके वहां एक कलेक्ट्रेट नहीं बना पाईं वो गुजरात में कैसे विकास लेकर आएंगे. दरअसल अपने गुजरात दौरे में राहुल गांधी भाजपा और पीएम को यहां विकास ना होने के लिए निशाने पर ले रहे हैं.
People who couldn't build a collectorate in Amethi after ruling there for 3 generations, what development will they bring to Gujarat?: UP CM pic.twitter.com/XT39NBajWF
— ANI (@ANI) October 13, 2017
गुजरात से संबंध रखने वाले स्वतंत्रता सेनानी सरदार पटेल का जिक्र करते हुए योगी ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 41 सालों में कांग्रेस सरदार पटेल को भारत रत्न तक नहीं दिला पाई. जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था.
For 41 years Congress did not bother to give Bharat Ratna to Sardar Patel when Atal Bihari Ji became PM he raised it: Yogi Adityanath pic.twitter.com/4zlv0Sx8i0
— ANI (@ANI) October 13, 2017
अमित शाह और राहुल गांधी की गुजरात यात्रा की तुलना करते हुए योगी ने कहा कि कि अमित भाई यहां आतें हैं लेकिन राहुल गांधी इटली भाग जाते हैं, तब उन्हें गुजरात की याद नहीं आती है. उन्होंने कहा ना सिर्फ यहां बल्कि देश में जब कोई संकट आता है तो वो विदेश भाग जाते हैं.
First published: 13 October 2017, 16:11 ISTAmit Bhai yahan aate hain par Rahul Gandhi Italy bhaag jaate hain tab unhe Gujarat ki yaad nahi aate: Yogi Adityanath in Valsad, Gujarat pic.twitter.com/ctGM8Fx9gS
— ANI (@ANI) October 13, 2017