योगी आदित्यनाथ: वामपंथी सरकार ने जिहादी आतंक का माहौल तैयार किया है

केरल में अमित शाह की अगुवाई में शुरू हुई भाजपा की 'जन रक्षा यात्रा' में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया. इस यात्रा में हिस्सा लेने के लिए वो बुधवार को केरल पहुंचे. आदित्यनाथ ने कहा कि ये पद यात्रा केरल और त्रिपुरा की वामपंथी और पश्चिम बंगाल की सरकार के लिए आईना है ताकि वह अपने कृत्यों पर पश्चाताप कर सकें.
This yatra is a mirror for communist govts in Kerala,WB and Tripura. They should put an end to political killings:Yogi Adityanath pic.twitter.com/WR6PZFOZAm
— ANI (@ANI) October 4, 2017
योगी ने कहा कि केरल में लगातार भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं. लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. लेकिन केरल में राजनीतिक हिंसा हो रही है. केरल में सीएम पी विजयन के ही गृह जिले में सबसे ज्यादा राजनीतिक हत्याएं हुई हैं.
There is no place for violence in a democracy, but political killings are continuing here: UP CM Yogi Adityanath in Kannur, Kerala pic.twitter.com/mjKOM9Xxig
— ANI (@ANI) October 4, 2017
उन्होंने कहा कि केरल की वामपंथी सरकार ने हिंसा को राजनीतिक संरक्षण देकर एक जिहादी आतंक का माहौल तैयार किया है जिसका विरोध करने के लिए यहां आया हूं. गौरतलब है कि केरल में अब तक हुई राजनीतिक हत्याओं में कई लोग मारे जा चुके हैं. हालांकि इस हिंसा में भाजपा-आरएसएस के अलावा वामपंथी संगठनों से भी जुड़े कार्यकर्ताओं की मौत भी हुई है.
First published: 4 October 2017, 14:47 IST