राजस्थान: आरक्षण के लिए जाटों का आंदोलन, भरतपुर में रेलवे ट्रैक जाम

भरतपुर में जाट एक बार फिर आरक्षण को लेकर आंदोलित हैं. उन्होंने मथुरा-अलवर रेल मार्ग पर ट्रैक जाम कर दिया है. जाटों के तेवर देखकर लग रहा है कि इस बार फिर से रेल की पटरियां उखड़ेंगी और आरक्षण की मांग को लेकर हिंसा, आगजनी की वारदातें होंगी.
फिलहाल आंदोलनकारी जाटों ने भरतपुर-कुम्हेर मार्ग की कंजोल लाइन को ट्रक लगाकर रोक रखा है. वहीं बहज रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह के नेतृत्व में आंदोलनकारी एकजुट हैं. जाटों की मांग है कि आरक्षण पर सरकार लिखकर जवाब दे. विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर सरकार आरक्षण पर लिखित में जवाब नहीं देती है, तो किसी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी.
कांग्रेस विधायक ने वसुंधरा राजे सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार के मंत्री दो साल से लगातार कोरा आश्वासन दे रहे हैं, मगर अब इसकी भी गुंजाइश ख़त्म हो गई है. मालूम हो कि राज्य ओबीसी आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंप दी है और जाट आंदोलनकारी चाहते हैं कि सरकार इस पर जल्द से जल्द फैसला करे.