30 जून की रात जसराज के घर 'जीएसटी' के रूप में आई 'लक्ष्मी'

राजस्थान में एक पिता ने अपनी नवजात बच्ची का नाम 'जीएसटी' रख दिया है. बच्ची 30 जून की रात 12 बजे पाली ज़िले के एक अस्पताल में पैदा हुई. इसी समय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जीएसटी लागू किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के पाली ज़िले में 30 जून की रात जसराज नाम के एक शख़्स चाय की दुकान पर बैठकर टीवी देख रहे थे. टीवी पर संसद के सेंट्रल हॉल की हलचल का सीधा प्रसारण किया जा रहा था. थोड़ी ही देर में जीएसटी लागू होने की घोषणा होनी थी. इसी दौरान जसराज के घर से फोन आया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी को लेबर पेन हो रहा है.
इसके बाद जसराज अपनी पत्नी लक्ष्मी को लेकर शहर के बांगड़ अस्पताल पहुंचे, जहां लक्ष्मी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. इनमें एक लड़का है और एक लड़की. जसराज को जब इसकी ख़बर मिली तो उन्होंने उत्साह में बेटी का नाम जीएसटी रख दिया.
मज़े की बात यह है कि अस्पताल का स्टाफ भी बच्ची को जीएसटी कहकर पुकार रहा है और मुलाक़ाती भी लक्ष्मी को जीएसटी की मां कहकर पुकार रहे हैं.