राजस्थान के विश्वविद्यालयों में 2 अक्टूबर को नहीं होगी छुुट्टी
कैच ब्यूरो
| Updated on: 12 August 2017, 16:06 IST

राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में इस बार दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अवकाश नहीं रहेगा. एक वरिष्ठ विभागीय अधिकारी ने आईएएनएस से शनिवार को बताया, "हम चाहते हैं कि छात्र इस दिन गांधी जयंती मनाएं. इसलिए हमने गांधी जयंती पर अवकाश नहीं करने का फैसला किया है."
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों सहित सभी संस्थानों को अवकाशों की सूची दो महीने पहले ही भेजी जा चुकी है. अक्टूबर में संस्थानों में मुहर्रम और दीवाली के अवकाश रहेंगे.