राजस्थान: जहरीला खाना खाने से हुए इतने लोग बीमार कि अस्पताल में कम पड़ गयी जगह

राजस्थान के सिरोही में जहरीला खाना खाने की वजह से 40 लोग बीमार हो गए है. इसके बाद बीमार सभी लोगों काे सिरोही के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर एमएल हिंडोला ने बताया कि हमारे पास 40 से अधिक मरीज भर्ती कराए गए हैं. हम इन सभी मरीजों का खयाल रख रहे हैं और उचित दवा मुहैया करा रहे हैं.
#Rajasthan: More than 40 people fall sick due to food poisoning in Sirohi. Dr. ML Hindola, Incharge of District Hospital, 'We have more than 40 patients here. We are taking care & providing appropriate medications to them. They are showing improvements'. pic.twitter.com/ETC13Na8JQ
— ANI (@ANI) May 20, 2018
मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. रिपोर्टस के अनुसार शुक्रवार रात लगभग 10 बजे अस्पताल में मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जिसकी वजह से अस्पताल में मरीजों की जगह कम पड़ गई. आलम यह था कि मरीजों को जमीन पर ही लिटाकर इलाज शुरू कराया गया.
ये भी पढ़ें-इस गांव में 22 साल बाद दूल्हा बना कोई लड़का, बारात देखने उमड़ पड़ी भीड़
वहीं घटना के बाद यहां के स्थानीय विधायक जगसीराम कोली और तहसीलदार मनसुखराम सिरोही के डामोर अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल लिया. विधायक ने यह भी बताया कि गांव के हीं सार्वजनिक चौराहे पर पानी पूरी की लारी लगती है और वहां की पानी पूरी खाकर ही इनकी तबितयत बिगड़ गई है.
First published: 20 May 2018, 12:54 IST