राजस्थान: मनोरोगी महिला की पाइप से पिटाई, लगवाए धार्मिक नारे

राजस्थान के नागौर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां मानसिक रूप से बीमार एक महिला को रबर के पाइप से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है.
घटना नागौर के पास कालानाड़ा अलाय गांव की है. मंगलवार को यहां सड़क पर मानसिक रूप से बीमार एक महिला घूम रही थी. तभी दो युवक वहां आए और उससे उसकी जाति और धर्म पूछने लगे. जब वो इस बात का साफ जवाब नहीं दे पायी, तो इन युवकों ने महिला की पाइप और लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी.
SHOCKING: Men thrash a mentally-challenged woman with a pipe in Rajasthan's Nagaur, forced to say "Allah", "Jai Shri Ram" & "Jai Hanuman". pic.twitter.com/EhlnaVkhxd
— ANI (@ANI_news) June 16, 2017
आरोप है कि युवकों ने महिला की पिटाई के बाद उससे धार्मिक जयकारे लगवाए. इन लोगों ने महिला से अल्लाह के साथ साथ जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे भी लगवाए. इसी दौरान किसी ने इस पूरी घटना की वीडियो और तस्वीरें ले लीं, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
This happened on June 13. Two persons identified as Prakash and Shravan have been arrested: Om Prakash Gautam, DSP Nagaur. pic.twitter.com/0TLlJAZejd
— ANI (@ANI_news) June 16, 2017
राजस्थान पुलिस के डीसीपी ने बताया कि ये घटना 13 जून की है. पुलिस ने महिला से पिटाई के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम श्रवण मेघवाल और प्रकाश मेघवाल है. महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.
First published: 16 June 2017, 12:01 IST