Navratri 2018: दुर्गा अष्टमी पर इस विधि से करें कन्या पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त

देशभर में आज दुर्गा अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. नवरात्रि के दौरान मनाया जाने वाला दुर्गा अष्टमी के इस पर्व पर कन्या पूजन का विधान है. इस दिन मां के भक्त कन्याओं की पूजा कर उन्हें दान देते हैं. नवरात्रि के आठवें दिन को दुर्गा अष्टमी कहा जाता है. दुर्गा अष्टमी के दिन छोटी कन्याओं को भोजन करवाया जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन 12 साल तक की कन्याओं को भोजन करवाना और उनका पूजन करना शुभ माना जाता है.
शारदीय नवरात्रि की दुर्गा पूजा के लिए अष्टमी तिथि 17 अक्टूबर 2018 यानि बुधवार को है. इस दिन महागौरी पूजन के साथ दुर्गा अष्टमी पूजन भी किया जाएगा. वहीं शारदीय नवरात्रि का नौवां दिन 18 अक्टूबर को है यानि इस बार नवमी तिथि गुरुवार को पड़ रही है. इस दिन नवरात्रि का आखिरी व्रत या उपवास होगा. नवमी और अष्टमी इन दिनों में कन्या पूजन किया जा सकता है.
अष्टमी तिथि का प्रारंभ 16 अक्टूबर 2018 की सुबह 10:16 बजे को हुआ था. जो 17 अक्टूबर 2018 यानि बुुधवार दोपहर 12:49 बजे तक रहेगा.

ये हैं कन्या पूजन के शुभ मुहूर्त
बुधवार को कन्या पूजन के दो शुभ मुहूर्त हैं जिनमें से एक बीत चुका है. यानि आज सुबह 6:28 से 9:20 बजे तक कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त था, जो बीत चुका है, लेकिन अभी एक शुभ मुहूर्त और बाकी है. जिसमें कन्या पूजन किया जा सकता है. मां दुर्गा के भक्त सुबह10:46 बजे से दोपहर 12:12 बजे तक अभी कन्या पूजन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो नवरात्रि में करें ये शुभ काम, घर चलकर आएगी लक्ष्मी
First published: 17 October 2018, 9:48 IST