रियो ओलंपिक में रूसी एथलीटों पर लगा बैन

5 अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलंपिक में रूस के एथलीट भाग नहीं ले पाएंगे. स्विटजरलैंड स्थित कोर्ट ऑफ ऑर्बिटट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने डोपिंग आरोपों से घिरे रूसी एथलेटिक्स फेडरेशन की रियो ओलंपिक में खेलने की अपील खारिज कर दी है.
आपको बता दें कि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशंस (आईएएएफ) ने रूसी एथलेटिक्स फेडरेशन को निलंबित कर रखा है. रूसी एथलेटिक्स फेडरेशन और 68 खिलाड़ियों ने आईएएएफ के प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ अपील की थी.
रियो ओलंपिक: रूस के बाहर होने की संभावना बढ़ी
इसके बाद रियो ओलंपिक से रूस के बाहर होने की संभावना बढ़ गई है. मंगलवार को रियो में रूस की भागीदारी पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्य एक बैठक कर चुके हैं. विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने रूस के सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को रियो ओलंपिक से बाहर करने की मांग की है.
दो साल तक चली जांच के बाद यह खुलासा हुआ है कि रूसी खिलाड़ी 2014 के सोच्चि शीतकालीन खेलों समेत अन्य टूर्नामेंटों में प्रतिबंधित दवाओं का सेवन कर रहे थे. कनाडा के कानूनी विशेषज्ञ रिचर्ड मैकलारेन ने वाडा के लिये की गई जांच में पाया कि रूस की खुफिया सेवा ने डोपिंग में मदद की और पिछले पांच साल में यह 30 खेलों तक फैला था.
वाडा की कार्यकारी समिति ने कहा कि डोपिंग स्कैंडल में शामिल रूस के तमाम अधिकारियों को बर्खास्त किया जाना चाहिये. साथ ही, रूसी सरकारी अधिकारियों को रियो ओलंपिक समेत अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में प्रवेश नहीं मिलना चाहिए.