प्रीपेड यूजर्स के लिए AIRTEL ने लॉन्च किया मैजिक प्लान, हर दिन 3GB डाटा के साथ मिलेगा ये सब कुछ

IDEA और JIO के डेटा प्लान को देखते हुए अब AIRTEL ने एक बेहतरीन प्रीपेड प्लान बाजार में पेश किया है. AIRTEL ने इस प्लान को बाजार में सिर्फ 558 रुपये में पेश किया है. कंपनी के इस प्लान ने टेलीकॉम कंपनी IDEA, JIO और VODAFONE को जबरदस्त टक्कर दी है. Airtel के इस प्लान का मुकाबला जियो के 498 रुपये वाले पैक से है.
AIRTEL के 558 रुपये वाले इस प्लान में यूजर को 3 जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन दिन मिलेगा. इसके साथ ही असीमित वॉयस कॉल और यूजर हर दिन 100 एसएमएस का लाभ भी ले सकेंगे. इसके साथ ही यूजर लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग में भी वॉयस कॉल का फायदा उठा सकेंगे. अगर वैधता की बात करें तो इस प्लान की 91 दिन की वैधता है.
इस हिसाब से कंपनी यूजर को 246 जीबी 4जी डेटा दे रहा है, कंपनी के अनुसार अगर आपके दिन का 3जीबी डेटा खत्म हो जाता है तो बाद में यूज़र को 128केबीपीएस की रफ्तार से डेटा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: JIO को टक्कर देने के लिए BSNL ने बाजार में पेश किया 118 रुपये का धमाकेदार प्लान
गौरतलब है कि Airtel के 498 रुपये के पैक को टक्कर देने के लिए बाजार में पेश किया है. Jio के 498 वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और इस प्लान में 182 जीबी 4जी डेटा मिलता है. इस पैक की वैधता की बात करें तो कंपनी ने इस पैक की वैधता 91 दिन रखी. की . बता दें कि यह जियो का यह प्लान पूरे देश में किसी भी सर्किल में यूज किया जा सकता है.
First published: 21 May 2018, 15:18 IST