Airtel ने 98 रुपये के प्लान में किये बड़े बदलाव, यूजर्स को मिलेगा बंपर डेटा

एयरटेल और जियो के बीच डेटा के नए-नए प्लान को लेकर जबरदस्त जंग जारी है. हाल में अपने 149 रुपये के प्लान में बदलाव कर जियो को भी इस प्लान में बदलाव करने को मजबूर करने वाली एयरटेल ने एक बार फिर अपने 98 रुपये के प्लान को अपग्रेड किया है.
एयरटेल के इस प्लान के तहत ग्राहक 28 दिन की वैधता के साथ 2 GB डेटा का लाभ उठा सकेंगे. वहीं इससे पहले इस प्लान में ग्राहकों को 1 GB हाइ स्पीड डाटा मिलता था. इसके अलावा एयरटेल इस प्लान के तहत ग्राहकों को 100 एसएमएस प्रतिदिन दे रही है. वहीं जियो अपने इस प्लान के तहत सिर्फ पूरे महीने केवल 300 एसएमएस ही देती है.

बता दें कि अभी हाल ही में एयरटेल ने जियो को टक्कर देते हुए अपने 149 रुपये के प्लान को रिवाइजड करते हुए, 1GB डाटा की जगह 2GB डाटा प्रतिदिन कर दिया था. जिसके बाद जियो ने भी अपने 149 रुपये के प्लान में फेरबदल करते हुए 1.5GB डाटा की जगह इसे 3 जीबी कर दिया. यानी दोनो ओर से ग्राहकों को फायदा हो रहा है. बता दें कि दोनों कंपनी, जियो और एयरटेल के बीच लगातार प्लानस को लेकर जंग जारी है.
First published: 16 June 2018, 13:15 IST