जल्द आ रही है Nano से भी छोटी बजाज की ये कार, लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद हो रही लॉन्च

6 सालों से कानूनी लड़ाई लड़ रही बजाज ऑटो को आखिरकार मंजूरी मिल गयी है. भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट ऐंड हाईवेज ने बजाज के क्वॉड्रिसाइकल क्यूट के कमर्शियल इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद अब इसका भारतीय बाजार में उतरने का रास्ता साफ हो गया है.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान की किताबों में दिखा 'कश्मीर सच', तिलमिलाई ने सरकार ने उठाया ये कदम
बता दें कि कंपनी इस ऑटो को पिछले 6 साल से बाजार में उतारने की कोशिश में लगी हुई थी. बजाज ने साल 2012 के ऑटो एक्सपो में क्यूट को RE60 कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया था. लेकिन रोड ट्रांसपोर्ट ऐंड हाईवेज मिनिस्ट्री से इसके कमर्शियल इस्तेमाल के लिए मंजूरी न मिलने के कारण इसे मार्केट में उतार नहीं पायी.

इस ऑटो की बात करें तो इसमें 215 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो 13 पीएस का पावर जेनरेट करेगा. वहीं इसकी अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. अगर माइलेज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक यह क्वाडिसाइकिल 36 किमी प्रति घंटा का माइलेज दे सकती है.
वहीं कंपनी इसे 3-6 महीने के भीतर लांच कर सकती है. वहीं खबर यह भी है कि इसके लांच के बाद कंपनी इसका सीएनजी और इलेक्ट्रीकल वेरियंट भी मार्केट में पेश करेगी.
First published: 9 June 2018, 12:05 IST