BSNL का धमाकेदार ऑफर, इतने के रिचार्ज मिलेगा एक साल तक फ्री डॉटा और कॉलिंग

मोबाइल मार्केट में रिलायंस जियो के आने के बाद ऑफर्स की बाढ़ आ गई. BSNL भी ऑफर की इस भीड़ में शामिल हो गई है. BSNL ने प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए अबतक का सबसे सस्ता ऑफर जारी किया है. BSNL ने केवल 999 रुपये का एक प्लान निकाला है. इस प्लान को लेने वाले को एक साल तक रोजाना 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा फ्री दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- PNB में हुए देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का मुख्य आरोपी देश छोड़कर भागा!
BSNL के इस ऑफर पर ध्यान देने वाली बात ये हैं कि कंपनी रिचार्ज के पहले 181 दिन तक यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी मुफ्त देगी, लेकिन रिचार्ज के 181 दिन के बाद कॉलिंग और एसएमएस का चार्ज देना होगा. वहीं रोजाना मिलने वाला 1GB डेटा इंटरनेट एक साल तक मिलता रहेगा.
इससे पहले BSNLने अपने यूजर्स के लिए KOOL ऑफर भी पेश किया था. यह ऑफर कंपनी के प्रीपेड यूजर्स के लिए है. BSNL के इस प्लान में अंतर्गत यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है.
कंपनी का यह प्लान रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है. इसके साथ ही रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे. लेकिन कंपनी का ये प्लान थोड़ा महंगा साबित हो सकता है क्योंकि BSNL का ये प्लान 1099 रुपये में मिलेगा और वैलिडिटी भी सिर्फ 84 दिन की होगी. साथ ही इस ऑफर के अंतर्गत सिर्फ 3G डेटा ही मिलेगा. यानि 4G का लाभ इस प्लान से नहीं मिलेगा.
कैशबैक भी का मिलेगा लाभ
कंपनी इन सब के साथ रिचार्ज पर 50 फीसदी तक का कैशबैक ऑफर भी दे रही है. इस ऑफर के तहत 100 रुपए का रिचार्ज कराने पर 50 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है. वहीं इस ऑफर के तहत अधिकतम कैशबैक 75 रुपए का है. यह ऑफर फोन पे से रिचार्ज करने पर ही मिलेगा.
BSNL के इस ऑफर का लाभ सिर्फ ऑनलाइन रिचार्ज करने पर ही मिलेगा. BSNL इसके अलावा 186, 187, 349, 429, 485 और 666 रुपए का ऑफर भी दे रही है. इन प्लान के अंतर्गत कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा फ्री दे रही है. साथ ही इस ऑफर का इस्तेमाल करने वालों को रोजाना 100 मैसेज भी दिए जा रहे हैं. साथ ही 1 GB डेटा की सुविधा भी मिलेगी. 186 और 187 रुपए के प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता मिलेगी.
First published: 15 February 2018, 11:09 IST