आग से कर सकते हैं मोबाइल को चार्ज

स्मार्टफोन हर आदमी की जरूरत बन चुका है. लेकिन इसके साथ ही बैटरी डिस्चार्जिंग की समस्या से सभी को कभी न कभी जूझना पड़ता है. इसलिए हमने सोचा कि क्यों न कोई ऐसा तरीका ढूंढ़ा जाए ताकि ऐसी जगह फंसने पर जहां बिजली न हो मोबाइल की बैटरी चार्ज की जा सके.
तो ढूंढ़ते-ढूंढ़ते हम एक ऐसी जगह पहुंच गए जहां पता चला कि स्मार्टफोन या मोबाइल को आग से भी चार्ज किया जा सकता है. जी हां, आपने सही सुना. आप अपना स्मार्टफोन जरूरत पड़ने पर आग से भी चार्ज कर सकते हैं.
पढ़ेंः आईफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के 10 तरीके
यानी अगर आप ट्रैकिंग पर जा रहे हैं, कैंपिंग कर रहे हैं या किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां आपको बिजली न मिले तो आप केवल अपने पावर बैंक पर ही भरोसा न करें. ऐसी जगह पर आपके पास अपने मोबाइल को रिचार्ज करने का तरीका आग भी है. जानिए कैसे आप आग से मोबाइल की बैटरी रिचार्ज करेंगे.
क्या चाहिए
- थर्मल इलेक्ट्रिसिटी पेल्टियर जेनरेशन डिवाइस. इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इबे जैसी वेबसाइट यह 700 रुपये के आसपास मिल जाती है.
- आपके स्मार्टफोन की एक डाटा केबल जो केवल आग से चार्ज करने के ही काम आएगी. इसलिए बेहतर है कि एक नई डाटा केबल खरीद लें.
- आग जलाने के लिए माचिस, लाइटर, लकड़ी, कोयला या ऐसा ही कुछ और.
- एक टिन का डिब्बा. जैसे मिल्क पाउडर, हल्दीराम गुलाब जामुन का डिब्बा.
- एक मजबूत तांबे का तार या फिर डिब्बे के चारों ओर लपेटने लायक मेटल टाइटनिंग रोप या क्लैंप.
- एक मोटा लोहे-तांबे का तार या फिर साइकिल के टायर की एक तीली
कैसे चार्ज करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल की डाटा केबल का यूएसबी जैक (पोर्ट) जो आप चार्जर में लगाते हैं कैंची से काटकर हटा दें.
- डाटा केबल से निकले दो तारों को पॉजिटिव-निगेटिव यानी लाल-काला देखकर थर्मल इलेक्ट्रिसिटी पेल्टियर जेनरेशन डिवाइस के तार से जोड़ दें और ऊपर मजबूत टेप लगा दें.
- अब टिन का डिब्बा लें और इसके ऊपर के सभी स्टिकर निकाल दें और एक ओर चार इंच का वर्गाकार हिस्सा काट लें.
- इसके बाद टिन के डिब्बे के ऊपर बॉर्डर के नीचे दो इंच की दूरी पर दो होल करें और ठीक इसके सामने भी दो होल करें.
- अब साइकिल के टायर की तीली को यू शेप में मोडकर इन दो छेदों से निकालकर दूसरे छेदों के बाहर कर दें.
- अब टिन के डिब्बे में नीचे की ओर चार-पांच छेद कर दें.
- अब थर्मल इलेक्ट्रिसिटी पेल्टियर जेनरेशन के हीट साइड (वह हिस्सा जो गर्म ओर लगाया जाता है) टीन के डिब्बे से क्लैंप के जरिये जोड़ दें और डाटा केबल को सीधा रखें ताकि वो डिब्बे से न छुए.
- बस अब आपका अंगीठी वाला फायर चार्जर तैयार है जिससे न केवल आपका मोबाइल चार्ज होगा बल्कि यह चाय-ऑमलेट बनाने के भी काम आएगा.
- टिन के डिब्बे के वर्गाकार चौकोर हिस्से में कुछ सूखी लकड़ियां-कोयला-कागज कुछ भी भरें और ऊपर की ओर पैन में चाय या ऑमलेट रख दें और डाटा केबल को मोबाइल से जोड़ दें.
- लकड़ियों में आग लगाएं और जब तक आपकी चाय बनेगी आपका मोबाइल भी चार्ज हो जाएगा. अगर पूरी बैटरी चार्ज न हुई तो दोबारा आग जला लें. हालांकि बेहतर रहेगा कि बैटरी चार्ज करते वक्त आप मोबाइल को स्विच ऑफ ही रखें ताकि बैटरी जल्दी चार्ज हो जाए.