सोते हुए आदमी का फेस से दिखाकर स्मार्टफोन किया अनलॉ़क, गायब किए खाते से 1.25 लाख

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड की खबरे आपके कई बार पढ़ी होंगी. इसी के साथ स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर पर भी कई सेंध लगाए गए हैं, इसकी कई रिपोर्ट सामने आई हैं. कंपनियों द्वारा इसे अपडेट भी किया गया, लेकिन फिर भी बैंकिंग फ्रॉड पर लगाम नहीं लग रहा. फेस-अनलॉक फीचर का भी गलत इस्तेमाल हो रहा है. ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
चीन के जेझियांग में एक सोए हुए आदमी के स्मार्टफोन को फेस-अनलॉक फीचर का इस्तेमाल करके खोला गया है, इसके बाद उस शख्स के खाते से 1 लाख 25 हजार रुपये उड़ा लिए गए हैं. सबसे आश्चर्य की बात है की इस घटना को अंजाम देने वाला कोई रिश्तेदार नहीं, बल्कि बाहर का कोई चोर था.
बंद होने वाली है देश की धड़कन, 19 सालों तक लोगों के दिलों पर किया राज
चीन के युआन नाम के शख्स के साथ ये घटना हुई. युआन ने पुलिस को बताया है कि जब वह सोया रहा था, तब किसी ने उसके स्मार्टफोन को फेस-अनलॉक फीचर से खोलकर वी-चैट ऐप से फेशियल रिकॉग्निशन की मदद से खाते से एक लाख पच्चीस हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उन लोगों से चुराए पैसे भी बरामद कर लिए हैं.
अगर आप भी PAN कार्ड में बदलवाना चाहते हैं अपना पता तो अपनाएं ये आसान तरीका
First published: 10 April 2019, 10:11 IST