जानिए 14 हजार रुपये का Redmi Note 5 अच्छा या 11 हजार का Honor 9 Lite

चीन की तकनीकी कंपनी Xiaomi ने बुधवार को अपने लेटेस्ट ड्युअल कैमरा स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro की भारत में ग्लोबल लॉन्चिंग की. कई मायनों में खास यह स्मार्टफोन 14,000 रुपये की कीमत से शुरू होता है. लेकिन क्या 14 हजार रुपये में तीन कैमरों वाला Redmi Note 5 Pro लेना बेहतर रहेगा या फिर 11,000 रुपये में चार कैमरों वाला Honor 9 Lite. चलिए जानते हैं दोनों स्मार्टफोनों के बारे में.
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में ही Honor 9 Lite भारत में लॉन्च हुआ है. चार कैमरों वाले Honor 9i (17,999 रुपये) के बाद कंपनी ने इसके छोटे वर्जन यानी Honor 9 Lite को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया. वहीं, बुधवार को Xiaomi द्वारा लॉन्च किए गए Redmi Note 5 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है और इसमें ड्युअल रीयर कैमरा ही है यानी कुल तीन कैमरे.

अंतर
आकार और वजनः Redmi Note का आकार 158.6X75.4X8.05 mm जबकि वजन 181 ग्राम है. वहीं, Honor 9 Lite का डाइमेंशन 151x71.9x7.6mm और वजन 149 ग्राम. यानी Honor डिवाइस वजन में 32 ग्राम हल्की, कम लंबी, चौड़ी और मोटी है. दाम के साथ ही आकार और वजन में भी Honor 9 Lite हल्का है.
स्क्रीन साइजः Xiaomi के लेटेस्ट Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच (15.2 cm) की स्क्रीन दी गई है जबकि Honor 9 Lite में 5.65 इंच (14.4cm) की. दोनों ही फोन 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो, फुलस्क्रीन डिस्प्ले और फुलएचडी प्लस (2160x1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले से लैस हैं. Redmi की तुलना में Honor 9 Lite की स्क्रीन 1.2 सेंटीमीटर छोटी है. दोनों ही 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस हैं.

बैटरीः Redmi Note 5 Pro में 4,000mAh की बैटरी लगी हुई है जबकि Honor 9 Lite में 3,000mAh की. यानी बैटरी के मामले में Honor थोड़ा कम नजर आता है, लेकिन इसके साथ ही फोन के स्क्रीन साइज को भी देखना बहुत जरूरी है.
ऑपरेटिंग सिस्टमः Redmi Note 5 Pro में Android 7 Nougat ऑपरेटिंग सिस्टम वाला लेटेस्ट MIUI 9 यूजर इंटरफेस है. जबकि Honor 9 Lite में Android Oreo 8.0 आधारित EMUI 8.0 इंटरफेस, जो इसे लेटेस्ट OS वाला फोन बनाता है.
पर्फामेंसः Honor 9 Lite मं 2.36 गीगाहर्ट्स का 16 Nm वाला इनहाउस Kirin 659 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है. जबकि Redmi Note 5 Pro में 1.8 गीगाहर्ट्ज का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर. Redmi 128GB तक मेमोरी बढ़ाने का विकल्प देता है जबकि Honor 256GB तक. हालांकि Redmi स्मार्टफोन 4GB+64GB रैम+स्टोरेज के साथ बेस मॉडल में आता है, जबकि Honor का 3+32GB के वैरिएंट में.
Redmi Note 5 Pro के स्पेशिफिकेशंस
Meet #RedmiNote5 and #RedmiNotePro - RT to win 1, we’re giving away 5 #GiveMe5 pic.twitter.com/mP5nYqMZpl
— Redmi India (@RedmiIndia) February 14, 2018
- यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 5.99 इंच 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो वाले फुलएचडी प्लस (2160x1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले से लैस है.
- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड फोन की पिक्सल डेंसिटी 403 PPI है.
- यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और Adreno 506 जीपीयू के साथ आता है.
- कंपनी ने इसे 4GB+64GB और 6GB+64GB रैम और इंटर्नल स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है.
- इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
- इसमें 12+5 मेगापिक्सल का ड्युअल प्राइमरी कैमरा लगा हुआ है जो 1.25+1.12μm पिक्सल, f/2.2+f/2.0 अपर्चर, सिंगलटोन फ्लैश, पीडीएएफ से लैस है.
- सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 1.0μm पिक्सल, f/2.2 अपर्चर, Beautify 4.0, सेल्फी लाइट और फेस रिकगनिशन जैसे फीचर्स से लैस है.
- कनेक्टिविटी के लिहाज से यह फोन 4G LTE, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, 2.4/5G WiFi/WIFI डायरेक्ट/WiFi डिस्प्ले, ब्लूटूथ 5/HID, 3.5mm ऑडियो जैक को सपोर्ट करता है.
- यह ड्युअल सिम फोन है जिसमें नैनो+माइक्रो सिम कार्ड लगते हैं, लेकिन यह हाइब्रिड ट्रे के साथ आता है यानी मेमोरी बढ़ाने के लिए अगर माइक्रोएसडी कार्ड लगाया तो केवल एक ही सिम लगा सकते हैं.
- इसकी लंबाई 158.6mm, चौड़ाई 75.4mm और मोटाई 8.05mm जबकि वजन 181 ग्राम है.
- यह फोन 4000mAh पॉवर की बैटरी से लैस है.
- पहली बार कंपनी फोन के साथ अल्ट्रा-सिम केस यानी बैक-कवर मुफ्त में दे रही है.
Honor 9 Lite के स्पेशिफिकेशंस
You will keep on creating memories! Now, capture them as they happen with #Honor9Lite’s 13MP+2MP quad camera! Own the dazzling beauty starting at INR 10,999 exclusively at @Flipkart !! - https://t.co/Vk3ALUAGzm #MaxYourBeauty pic.twitter.com/fQVvCIX1as
— Honor India (@HiHonorIndia) February 13, 2018
- यह ड्युअल सिम (नैनो) से लैस स्मार्टफोन है.
- इस फोन में EMUI 8.0 यूजर इंटरफेस दिया गया है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ओएस के साथ आता है.
- फोन में 5.65 इंच का फुलएचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है.
- फोन की स्क्रीन 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो और 428 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी वाली है.
- Huawei के इनहाउस HiSilicon Kirin 659 प्रोसेसर वाला यह फोन 3GB और 4GB रैम वैरिएंट में आता है.
- फोन का प्राइमरी रीयर और फ्रंट कैमरा ड्युअल सेंसर से लैस है.
- आगे और पीछे के दोनों ही कैमरों में 13+2 मेगापिक्सल के दो सेंसर लगे हुए हैं.
- फोन का प्राइमरी कैमरा पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है.
- 32GB या 64GB स्टोरेज वैरिएंट में आने वाले फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और
- ओटीजी सपोर्टेज माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है.
- सेंसर्स के मामले में इसमें एक्सिलोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर लगा हुआ है.
- फोन की बैटरी 3000mAh क्षमता वाली है जो केवल 2 घंटे 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है.
- इसका डाइमेंशन 151x71.9x7.6 मिलीमीटर और वजन 149 ग्राम है.