ये अनोखे ऐप बना देंगे आपके स्मार्टफोन को वाकई स्मार्ट

कॉल मिलाने-उठाने, एसएमएस भेजने-पाने, व्हॉट्सऐप-फेसबुक करने, वीडियो देखने, गाने-एफएम सुनने, फोटोग्राफी करने और कुछ ऐप इस्तेमाल करने के अलावा भी आपका स्मार्टफोन इतना स्मार्ट है कि वो ऐसे न जाने कितने काम करता है जो शायद आपको पता न हों.
पढ़ेंः दुनिया के 5 सबसे खतरनाक नशे
आप भी आज जानिए ऐसे बेहतरीन फीचर्स जो आपके स्मार्टफोन को आपके लिए हर मुश्किल से छुटकारा दिलाने के साथ ही आपके काम को आसान बनाते हैं.
पता करें कि रिमोट की बैटरी है या खत्म हो गई

स्मार्टफोन का कैमरा आपके टेलीविजन-डीवीडी प्लेयर-एसी आदि के रिमोट की बैटरी भी जांच सकता है. अपना मोबाइल कैमरा चालू करें और केवल रिमोट के हेड को अपने कैमरा लेंस की ओर दिखाते हुए इसके बटन दबाएं, अगर रिमोट की बैटरी सही है या खत्म नहीं हुई है तो आपको मोबाइल स्क्रीन पर हल्की सफेद, नीली या बैंगनी रोशनी दिखाई देगी और अगर बैटरी खत्म हो गई है तो कोई रोशनी नहीं दिखाई देगी. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपका मोबाइल कैमरा रिमोट जैसी डिवाइसों में लगे इंफ्रारेड (आईआर) को भांप लेता है.
आपके दिल पर निगाह (हार्ट रेट मॉनिटर)

आपके दिल का मिजाज कैसा है इसे जांचने के लिए आपको आजकल के रिस्ट बैंड लेने या डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है. केवल "इंस्टैंट हार्ट रेट" ऐप को अपने फोन पर डाउनलोड करिए और फोन के कैमरा पर 10 सेकेंड के लिए उंगली रखने भर से यह आपके दिल की पूरी रिपोर्ट स्क्रीन पर दे देगा. इसके अलावा भी तमाम ऐप हैं जो आपके दिल समेत मूड, तनाव आदि की भी जानकारी देते हैं.
पढ़ेंः लैपटॉप-पीसी कीबोर्ड में 'Pause' और 'Break' बटन क्यों होते हैं
बिना मेजरमेंट टेप के नाप लेना

अब आपको किसी मैदान, इमारत, कमरे या कहीं की भी ऊंचाई, चौड़ाई, लंबाई आदि मापने के लिए इंच टेप, मीटर टेप की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऑटो डिस्टेंस, रूलर ऐप, बॉस साइट मेजरमेंट, मल्टी मेजर्स समेत न जाने कितने सारे ऐप हैं जो आपको चुटकियों में इनका मेजरमेंट करने में सहूलियत देंगे. इसके अलावा ध्वनि, रोशनी, भूकंप आदि को मापने के लिए भी कई ऐप हैं.
माइक्रोस्कोप का काम

अपने मोबाइल को माइक्रोस्कोप मेें बदलने के लिए आपको केवल ऐप की जरूरत पड़ेगी. माइक्रोस्कोप रीयलिस्टिक, माइक्रोस्कोप कैम समेत दर्जनों ऐप इसके लिए आपकी मदद कर सकते हैं. जिन्हें इंस्टॉल करने के बाद आप बारीक सी चीजों को भी आसानी से देख सकेंगे.
कैमरे से फोटो लेकर जाने उसका इतिहास

गूगल गॉगल्स ऐप आपके स्मार्टफोन कैमरा से किसी तस्वीर को खीचने के बाद उसे ढूंढ़ने में मदद करता है. इसके जरिये आप मशहूर पेंटिंग्स की जानकारी जुटा सकते हैं, किसी उत्पाद या वस्तु से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं और किसी ऐतिहासिक इमारत की तस्वीर खींचकर उसके बारे में भी पता लगा सकते हैं.
रोल कैमरा फिल्म के निगेटिव से निकाले तस्वीरें

हेलमट फिल्म स्कैनर जैसे तमाम ऐप आपके पुराने रोल कैमरा की फिल्म के निगेटिव की तस्वीरें आपको दिखा देते हैं. इन निगेटिव की फिल्मों को न केवल आप देख सकेंगे बल्कि इन्हें अपने स्मार्टफोन में सेव भी कर सकते हैं.
पढ़ेंः टेक ऑफ और लैंडिंग के दौरान क्यों खुली रखनी पड़ती है विमान की खिड़की?
कार की रिमोट लॉकिंग-अनलॉकिंग, स्टार्टिंग

अगर आप अक्सर अपनी कार की चाबी भूल जाते हैं तो "वाइपर स्मार्टकी" ऐप आपकी चाबियों के रूप में आपके स्मार्टफोन को तब्दील कर देता है. इसके सक्रिय होने के बाद आप बिना जेब से फोन निकाले ही अपनी कार को लॉक-अनलॉक करने के साथ ही अलार्म बजा सकते हैं.
कार की विंडस्क्रीन पर देखे रोड मैप्स

मान लीजिए आप कोहरे, बारिश या एक अंजान जगह पर कार चला रहे हैं और बार-बार मोबाइल की स्क्रीन पर मैप्स नहीं देख सकते. तो मंजिल तक सही से पहुंचने के लिए अपने स्मार्टफोन पर केवल "हडवे" ऐप डाउनलोड कर ओपेन कीजिए. अपनी मंजिल एंटर कीजिए और अपने फोन को कार के डैशबोर्ड पर रख दीजिए. बिना किसी अटैचमेंट या उपकरण के आपका फोन कार की विंडस्क्रीन (शीशे) के ऊपर जीपीएस आधारित मैप को प्रोजेक्टर के रूप में दिखाने लगेगा.